Web  hindi.cri.cn
    वर्ष 2015 बाआओ एशिया मंच का वार्षिक सम्मेलन आज से शुरू
    2015-03-26 19:05:40 cri

    चार दिवसीय बाआओ एशिया मंच का वर्ष 2015 वार्षिक सम्मेलन आज 26 मार्च से दक्षिणी चीन के हाइनान प्रांत के बाआओ शहर में शुरू हो गया। विश्व भर से आए 1700 से अधिक अतिथि"एशिया का नया भविष्य"के बारे में गहन रूप से विचार-विमर्श करेंगे।

    जानकारी के अनुसार चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी जिनफिंग उद्धाटन समारोह में भाषण देंगे। साथ ही आर्मेनिया के राष्ट्रपति सेर्च सार्किस्यान, ऑस्ट्रिया के राष्ट्रपति हेन्ज़ फिशर, इन्डोनिशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो, नेपाल के राष्ट्रपति राम बरन यादव, श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सीरिसेना, युगांडा के राष्ट्रपति योवरी मुसेवेनी, ज़ाम्बिया के राष्ट्रपति एड्गर लुंगू, ऑस्ट्रेलिया के राज्यपाल सर पीटर जोन कोस्ग्राव, कज़ाकिस्तान के प्रधानमंत्री करीम काज़िमक्वानूली मासिमोव, मलेशिया के प्रधानमंत्री नजीब टुन रज़्ज़ाक, हॉलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रूटी, कतर के प्रधानमंत्री शेख अब्दुल्लाह बिन नासिर बिन अब्दुल्लाह, स्विडन के प्रधानमंत्री स्टीफान लोफ्वेन, रूस के प्रथम उप-प्रधानमंत्री इगोर शुवालोव, थाईलैंड के उप-प्रधानमंत्री और विदेशमंत्री गेन टानसाक बाटिमाप्रागोर्न जैसे विदेशी नेता भी वार्षिक सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।

    रिपोर्ट के अनुसार इस बार का वार्षिक सम्मेलन में समग्र अर्थतंत्र, क्षेत्रीय सहयोग, व्यवसायिक बदलाव, प्रौद्योगिकी नवाचार, राजनीतिक सुरक्षा, सामाज औऱ लोगों का जीवन जैसे विषयों पर 77 बैठकों का आयोजन किया जाएगा। (रमेश)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040