तिब्बत में लुप्तप्राय वन्यजीवों की संख्या में इजाफा
2015-03-20 18:18:25 cri
तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र के वानिकी ब्यूरो के अनुसार, तिब्बत में 12 लाख से ज्यादा वर्ग किलोमीटर जमीन पर 125 प्रकार के राष्ट्रीय प्रमुख संरक्षित जानवर रहते हैं। जिनमें 100 से ज्यादा लुप्तप्राय वन्यजीव हैं। वर्तमान में तिब्बत में लुप्तप्राय वन्यजीवों की संख्या में सुधार हो रहा है।
तिब्बत की जमीन विशाल और विविध है, वनस्पति भी विविध है। इसलिए बहुत ज्यादा जंगली जानवर तिब्बत में रहते हैं। तिब्बत में कुल 795 प्रकार के कशेरुकीय हैं। तिब्बत में बड़ा-मध्यम आकार के जंगली जानवरों की संख्या चीन में सबसे अधिक है।
(मीरा)