तिब्बत में पूंजी और वित्तपोषण व्यवस्था में सुधार
2015-03-19 18:16:57 cri
12वीं पंचवर्षीय योजना शुरू होने से तिब्बत में आर्थिक और सामाजिक विकास का तेज विकास हुआ। तिब्बत में जीडीपी 2010 के 50 अरब 74 करोड़ 60 लाख युआन से बढ़कर 2014 के 92 अरब 50 करोड़ युआन तक पहुंची। तेज विकास विभिन्न तरह की पूंजी और वित्तपोषण व्यवस्था पर निर्भर है।
आंकड़ों के मुताबिक पिछले साल तिब्बत में गैर नागरिक पूंजी 30 अरब युआन तक पहुंची, जो 2013 की तुलना में 30.6 प्रतिशत अधिक है। पिछले साल तिब्बत ने 28 अरब 40 करोड़ युआन के निवेश और 540 परियोजनाएं आकर्षित की।
इस साल तिब्बत पूंजी का विस्तार कायम रखेगा और नागरिक पूंजी को सार्वजनिक सेवा और अहम बुनियादी संस्थापनों में लाएगा।
(ललिता)