यूरोपीय संसद के पूर्व वरिष्ठ सांसद, ब्रिटिश लेबर पार्टी के राजनीतिज्ञ ग्लिन फ़ोर्ड ने हाल में लंदन में चीनी मीडिया को दिए एक इन्टरव्यू में कहा कि उन्होंने कई बार चीन के तिब्बत का दौरा किया और तिब्बत के प्रति उनकी समझ पश्चिमी देशों की समझ की तुलना में बिल्कुल अलग है।
65 साल के फ़ोर्ड इंगलैंड के रहने वाले हैं। वे युरोपीय संसद में 25 सालों तक सांसद रहे। उनके अनुसार पिछले 10 वर्षों में उन्होंने कई बार तिब्बत का दौरा किया। तिब्बत की वास्तविक स्थिति पश्चिमी लोगों की नज़र में तिब्बत की छवि से एकदम अलग है। वर्तमान में तिब्बत में समृद्धि अर्थव्यवस्था के अलावा शाही भवनों और मठों समेत कई शानदार सांस्कृतिक अवशेष मौजूद हैं।
ग्लिन फ़ोर्ड के विचार में तिब्बत के बारे में पश्चिमी मीडिया की रिपोर्टें असंतुलित हैं, जो सकारात्मक पहलुओं को नज़रंदाज करते हुए नकारात्मक क्षेत्र पर सबसे ज्यादा ध्यान दिया जाता है। मसलन् चीन की केंद्र सरकार ने तिब्बत में बुनियादी संस्थापन निर्माण में बहुत बड़ी धनराशि दी है। हालिया समय में अधिकांश तिब्बती लोग गरीबी से छुटकारा पा चुके हैं। इन क्षेत्रों के बारे में पूर्ण रिपोर्ट पेश नहीं की गई।
फ़ोर्ड ने कहा कि खुद तिब्बत का दौरा करने से तिब्बत के प्रति लोगों की समझ बदलेगी। वहां जाकर लोगों को मालूम होगा कि तिब्बत की वास्तविक स्थिति पश्चिमी मीडिया के वर्णन से कहीं अलग और अच्छी है।
(श्याओ थांग)