Web  hindi.cri.cn
    तिब्बत में धार्मिक स्वतंत्रता सुनिश्चित की जाती है
    2015-03-10 18:26:02 cri

    तिब्बत के सरा मंदिर के मठाधीश भूर्बू त्सीरिंग ने 9 मार्च को पेइचिंग में मीडिया को बताया कि तिब्बती जनता की धार्मिक स्वतंत्रता की पूरी तरह से रक्षा की जाती है।

    पेइचिंग में आयोजित नेशनल पीप्लस कांग्रेस की सालाना बैठक के दौरान भूर्बू त्सीरिंग ने बताया कि पिछले कुछ वर्षों में देश की धार्मिक नीतियों का अच्छी तरह से कार्यांवयन किया गया है। तिब्बत के मंदिरों की स्थिति स्थिर और सुलहपूर्ण है।

    भूर्बू त्सीरिंग ने बताया कि सरकार ने तिब्बती धार्मिक संस्कृति के संरक्षण में बड़ी पूंजी लगायी है। गतवर्ष सरा मंदिर को लामाओं के आवास के जीर्णोद्धार के लिए 23 लाख 90 हजार युआन आवंटित किये गए हैं। उन्होंने कहा कि अब सभी तिब्बती लामाओं के लिये चिकित्सा बीमा, वृद्धा बीमा और न्यूनतम जीवन गारंटी उपलब्ध है। हर मंदिर में पानी, बिजली, रास्ता और पुस्तकालय है। सरा मंदिर में वृद्धाश्रम भी स्थापित हुआ है।

    भूर्बू त्सीरिंग ने बताया कि तिब्बत में तिब्बती बौद्ध धर्म के परंपरागत सूत्र सीखने की व्यवस्था और विभिन्न धार्मिक गतिविधियां सामान्य रूप से चलाई जाती हैं, जो व्यापक अनुयाईयों की मांगों को पूरा करती हैं। शोटोन यानी दही त्योहार जैसे परंपरागत त्योहारों और धार्मिक गतिविधियों में बडी संख्या में लोग भाग लेते हैं।

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040