तिब्बत स्वायत प्रदेश की चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के उप महासचिव एवं तिब्बती जन प्रतिनिधि सभा की स्थायी कमेटी के प्रधान पदमा सिन्ले ने 9 मार्च को कहा कि अब तिब्बत का आर्थिक विकास व जनता की सुरक्षा इतिहास में सबसे अच्छा है। साथ ही उन्होंने 14वें दलाई लामा को यह बताया कि उन्हें पुनर्जन्म आदि सवालों पर इतिहास का सम्मान करना चाहिए और तिब्बती बौद्ध धर्म की ईश-निंदा नहीं करनी चाहिए।
यह बात पदमा सिन्ले ने 12वीं एनपीसी के तीसरे पूर्णाधिवेशन में तिब्बती प्रतिनिधि दिवस पर प्रश्नोत्तर में कही।
उन के अनुसार गत वर्ष तिब्बत का समग्र उत्पादन मूल्य 92 अरब 8 करोड़ 30 लाख चीनी युनान था, जिस की वृद्धि दर 10.8 प्रतिशत है, जो क्रमशः 22 सालों में उच्च वृद्धि दर पर बरकरार रखती है। उन्होंने कहा कि लम्बे समय से जीवित बुद्ध के अवतार तंत्र को देश का सम्मान मिला है। हमें इतिहास और तिब्बती बौद्ध धर्म का सम्मान करना चाहिए और तिब्बती बौद्ध धर्म की ईश-निंदा नहीं करनी चाहिए।
(श्याओयांग)