तिब्बत स्वायत प्रदेश के पर्वतारोहण प्रबंध केंद्र के कार्यालय के प्रधान चांग मिंगशिंग ने 5 मार्च को चीनी समाचार एजेंसी के पत्रकार के साथ साक्षात्कार में कहा कि तिब्बत चुमलांमा(एवरेस्ट) के पर्वतरोहियों से पर्यावर्ण संरक्षण फीस लेगा, ताकि इस पैसे का इस्तेमाल चुमलांमा में कचरे की सफाई में किया जा सके।
चांग मिंगशिंग ने कहा कि इधर के सालों में तिब्बत व नेपाल ने चुमलांमा के पर्यावरण संरक्षण पर कई पर अनुभव साझा किए। दोनों पक्षों ने कई समान कदम उठाए हैं। मिसाल के लिए दोनों पक्ष पर्वतरोहियों से प्रतिभूति राशि लेते हैं। पर्वतरोहियों को भारी कचरे को पर्वत पर नहीं रखना चाहिए, नहीं तो उन द्वारा दी गयी प्रतिभूति राशि वापस नहीं ली जी सकेगी। साथ ही चांग ने कहा कि पर्वतारोहण प्रबंध केंद्र पर्वतरोहियों की निगरानी को मजबूत करेगा और हर एक पर्वतरोही से 100 से 200 अमेरिकी डॉलर की पर्यावरण फीस लेगा।
(श्याओयांग)