तिब्बत के आली में हीटिंग परियोजना शुरू होगी
2015-03-04 19:13:54 cri
तिब्बत के आली प्रिफेक्चर की शीछ्वान काउंटी में हीटिंग परियोजना इस साल की गर्मियों में शुरू होगी और दो साल में पूरी होगी। चीनी जन प्रतिनिधि सभा (एनपीसी) के प्रतिनिधि, आली प्रिफेक्चर की सरकारी आयोग के प्रमुख पुन्चोग ने इसकी जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि 25 हजार नागरिकों को इस परियोजना से लाभ मिलेगा। आली ल्हासा के बाद तिब्बत में दूसरा हीटिंग परियोजना होने वाला प्रिफेक्चर बनेगा।
गौरतलब है कि आली प्रिफेक्चर तिब्बत के पश्चिमी इलाके में स्थित है, जहां औसत ऊंचाई समुद्र की सतह से 4500 मीटर है और वार्षिक औसत तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस होता है।
(ललिता)