तिबब्त में पिछले साल करीब सौ विदेशी पर्वतारोहण टीमों का सत्कार
2015-03-04 10:24:08 cri
तिब्बती पर्वतारोहण केंद्र से मिले समाचार के अनुसार वर्ष 2014 में तिब्बत आने वाली पर्वतारोही टीमों की संख्या में 30 प्रतिशत वृद्धि देखी गयी है। नेपाल ,रूस और जर्मनी जैसे देशों से तिब्बत आने वाली पर्वतारोही टीमों की संख्या 96 दर्ज हुई, जिनके सदस्यों की संख्या 658 थी।
जानकारी के अनुसार इन 658 लोगों में से 234 ने चोटी पर चढ़ने में सफलता पायी औऱ 76 लोग विश्व की सबसे ऊंची चोटी चुमूलांगमा पर पहुंचे।
पिछले कुछ वर्षों में चीन में वैदेशिक खुलेपन के विस्तार और पर्वतारोहण के अधिकाधिक लोकप्रिय होने के नाते तिब्बत में पर्वतारोहण का काम समृद्ध हो रहा है। पर्वतारोहण व्यवसाय तिब्बत के आर्थिक विकास में एक मबत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।