Web  hindi.cri.cn
    तिब्बत में बर्फबारी, जनजीवन हुआ प्रभावित
    2015-03-03 19:01:48 cri

    तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की पुलान काऊंटी में 1 मार्च से लगातार भारी बर्फबारी हो रही है, जिससे कई पशुओं की मौत हुई और रास्ते भी टूट चुके हैं।

    जानकारी के मुताबिक 3 मार्च की सुबह 11 बजे तक वहां बर्फ की मोटाई 62 सेंटीमीटर पहुंची है और बर्फबारी अभी भी जारी है। अब तक पशुओं की मौत होने के कई मामले सामने आए हैं।

    वैसे बर्फबारी से कुछ राज्य स्तरीय मार्ग और काउंटी स्तरीय मार्ग में वाहन और लोग फंसे हुए हैं। राहत बल के वहां पहुंचने के बाद सभी लोगों को बचाया गया।

    वर्तमान में पुलान काउंटी में बिजली, पानी की आपूर्ति और संपर्क सामान्य है। किसी व्यक्ति के हताहत होने की रिपोर्ट भी नहीं है। काउंटी, कस्बों और गांवों में संभावित आपदा के मुकाबले के लिए तैयारी हो चुकी है।

    (दिनेश)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040