Web  hindi.cri.cn
    कोरियाई प्रायद्वीप की तनावपूर्ण स्थिति को कम करने के लिए अमरीका ने उत्तर कोरिया को किया प्रोत्साहित
    2015-03-03 09:43:34 cri

    कोरियाई प्रायद्वीप की तनावपूर्ण स्थिति को कम करने के लिए अमेरिका ने उत्तर कोरिया को प्रोत्साहित किया। अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मैरी हार्फ ने 2 मार्च को यह बात कही।

    उत्तर कोरिया द्वारा उसी दिन कम दूरी पर मार करने वाली मिसाइल का प्रक्षेपण किये जाने की रिपोर्ट पर मैरी हार्फ ने नियमित संवाददाता सम्मलेन में कहा कि अगर मिसाइल के प्रक्षेपण किये जाने की ख़बर की पुष्टी होती है, तो यह माना जा सकता है कि क्षेत्रीय शांति और सुरक्षा पर खतरों के बादल मंडरा रहे हैं और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के अनेक प्रस्तावों का उल्लंघन हुआ है।

    मैरी हार्फ उत्तर कोरिया के इरादे पर कोई टिप्पणी करना नहीं चाहती लेकिन उन्होंने यह कहा कि अमेरिका ने कोरियाई प्रायद्वीप की तनावपूर्ण स्थिति को कम करने के लिए उत्तर कोरिया को प्रोत्साहित किया है।

    दक्षिण कोरिया की रक्षा मंत्रालय ने कहा कि 2 मार्च को सुबह उत्तर कोरिया ने पूर्वी कोरियाई प्रायद्वीप के समुद्री क्षेत्र में कम दूरी पर मार करने वाली दो मिसाइलों का प्रक्षेपण किया, ताकि उसी दिन शुरू हुए दक्षिण कोरिया और अमेरिका के बीच सैन्य अभ्यास का विरोध कर सके।

    वनिता

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040