Web  hindi.cri.cn
    उत्तर कोरिया के मिसाइल छोड़ने पर चीन की प्रतिक्रिया
    2015-03-02 20:25:30 cri

    दक्षिण कोरिया व अमेरिका ने 2 मार्च को संयुक्त सैन्याभ्यास शुरू किया। उत्तर कोरिया ने प्रायद्वीप की पूर्वी ओर समुद्री क्षेत्र में दो मिसाइल छोड़ी। इसकी चर्चा में चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ह्वा छ्वनयिंग ने 2 मार्च को एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन हमेशा यह मानता है कि कोरिया प्रायद्वीप व पूर्वोत्तर क्षेत्र की शांति व स्थिरता की रक्षा करना विभिन्न पक्षों के समान हितों से मेल खाता है और विभिन्न पक्षों का समान कर्तव्य भी है। आशा है कि संबंधित विभिन्न पक्ष प्रायद्वीप की शांति व स्थिरता की रक्षा करने के लिए ज्यादा काम करेंगे और प्रायद्वीप की स्थिति में तनाव पैदा नहीं करेंगे।

    (श्याओयांग)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040