स्छ्वान तिब्बती क्षेत्रों में छात्रों को 15 साल मुफ्त शिक्षा
2015-03-02 18:46:34 cri
हाल में चीन के विभिन्न स्थलों के मिडिल व प्राइमरी स्कूलों में नया सत्र शुरू हुआ है। इस सत्र से चीन के स्छ्वान प्रांत के गैनजी तिब्बत स्वशासन प्रिफेक्चर ने औपचारिक रूप से हाई स्कूल में मुफ्त शिक्षा योजना लागू की, जबकि पहले वहां प्राइमरी व जूनियर स्कूल के छात्रों को मुफ्त शिक्षा मिली थी। स्छ्वान के आबा तिब्बत स्वशासन प्रिफेक्चर के छात्र 2013 से 15 सालों की मुफ्त शिक्षा प्राप्त कर चुके हैं।
गौरतलब है कि स्छ्वान प्रांत चीन का दूसरा बड़ा तिब्बती आबादी वाला प्रांत है, जिसमें गेनजी व आबा दो तिब्बती स्वशासन प्रिफेक्चर हैं।
(श्याओयांग)