Web  hindi.cri.cn
    दक्षिण कोरिया-अमेरिका संयुक्त सैन्य अभ्यास शुरू
    2015-03-02 18:25:19 cri

    दक्षिण कोरिया-अमेरिका संयुक्त कमान ने 2 मार्च को दक्षिण कोरिया में महत्वपूर्ण निर्णय और गिद्ध नामक बड़े पैमाने पर नियमित संयुक्त सैन्य अभ्यास शुरू किया। उत्तर कोरिया ने इसके जवाब में कहा कि सैन्य अभ्यास ने उत्तर कोरिया की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाया है।

    बताया जाता है कि महत्वपूर्ण निर्णय नामक सैन्य अभ्यास 13 मार्च तक चलेगा। इस अभ्यास का उद्देश्य दक्षिण कोरिया और अमेरिका के सैनिकों के बीच संयुक्त कार्यवाही और लड़ाकू क्षमता बढाना है। इसमें कुल 8600 से अधिक अमेरिकी सैनिक और 10 हजार से अधिक दक्षिण कोरियाई सैनिक भाग लेंगे।

    गिद्ध नामक सैन्य अभ्यास में3700 से अधिक अमेरिकी सैनिक और 20 हजार दक्षिण कोरियाई सैनिक भाग लेंगे। मौजूदा अभ्यास 24 अप्रैल तक चलेगा।

    दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि 2 मार्च की सुबह को उत्तर कोरिया ने कोरिया प्रायद्वीप के पूर्वी समुद्री क्षेत्रों में दो मिसाइल छोड़ी।

    उत्तर कोरियाई केंद्रीय एजेंसी ने 2 मार्च को कोरियाई पीपुल्स आर्मी के जनरल स्टाफ के प्रवक्ता के हवाले से कहा कि दक्षिण कोरिया और अमेरिका के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास ने उत्तर कोरिया की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाया है।

    (रूपा)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040