Web  hindi.cri.cn
    इटली में《तिब्बत: अतीत और भविष्य का चौराहा》किताब का विमोचन
    2015-03-02 10:33:53 cri

    इटली के स्थानीय समय के अनुसार 28 फरवरी को इटली के लेखक मार्को कोस्टा द्वारा लिखी गई《तिब्बत: अतीत और भविष्य का चौराहा》शीर्षक किताब का विमोचन समारोह मध्य शहर पेरुगिया में आयोजित हुआ। किताब में मुख्य तौर पर तिब्बती विकास के संदर्भ में इतिहास, धर्म, संस्कृति और अर्थतंत्र जैसे क्षेत्रों का वर्णन किया गया है, जो अंतरराष्ट्रीय समुदाय में तिब्बत के बारे में व्याप्त गलतफ़हमियों को दूर कर स्पष्ट व्याख्या की गई।

     अपनी किताब में लेखक मार्को कोस्टा ने सरल भाषा से इटालवी पाठकों को वास्तविक और प्राचीन तिब्बत बताया। इस किताब के प्रकाशन की चर्चा करते हुए लेखक मार्को ने कहा:"रेडियो, टीवी, अखबार और सूचना के अन्य दूसरे साधनों पर तिब्बत संबंधित विषयों पर अकसर चर्चा की जाती है। लेकिन खेद की बात यह है कि इन साधनों पर तिब्बत के साथ सही व्यवहार नहीं किया गया। आमतौर पर तिब्बत मीडिया द्वारा चीन के राजनीतिक प्रचार पर हमला करने का साधन बन गया है, न कि वास्तविक इतिहास की जानकारी लेना का।"

    किताब के विमोचन रस्म में उपस्थित इटालवी पत्रकार माट्टेओ ब्रेसन ने कहा कि पत्रकार के नाते वे किताब में प्रस्तुत आंकड़ों और ऐतिहासिक विषयों पर अधिक ध्यान देते हैं। साथ ही उन्हें एक दूसरी दृष्टि से तिब्बत मुद्दे पर पश्चिमी समुदाय की निहित राजनीतिक तत्वों का मालूम हुआ।

    (श्याओ थांग)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040