Web  hindi.cri.cn
    फ्रांसीसी लेखक वास्तविक तिब्बत संबंधी किताब लिखने में संलग्न
    2015-03-02 09:22:56 cri

    फ्रांसीसी लेखक मैक्सिम विवास ने हाल में शिनह्वा समाचार एजेंसी के संवाददाता को जानकारी देते हुए कहा कि वर्तमान में वे तिब्बत की संस्कृति और धर्म से जुड़ी अपनी दूसरी किताब लिख रहे हैं, जिससे अधिकाधिक लोगों को वास्तविक तिब्बत के बारे में जानकारी मिल सकें।

    विवास का कहना है कि वर्ष 2010 में उन्होंने तिब्बत की पहली यात्रा की, जहां उनके दिल और दिमाग पर गहरी छाप पड़ी। स्वदेश लौटने के बाद उन्होंने《दलाई लामा:इतना ज़ेन नहीं》शीर्षक किताब लिखी, जो चीन में बहुत लोकप्रिय है। लेकिन इस किताब में तिब्बत के बारे में ख़ास तौर पर धार्मिक क्षेत्र में उनकी समझ बहुत ज्यादा परिपक्व नज़र नहीं आई, इसलिए वे अपनी दूसरी किताब के माध्यम से और बहुत कहना चाहते हैं।

    विवास ने कहा कि तिब्बत जाने से पहले तिब्बत के बारे में उनकी जानकारी पश्चिमी मीडिया से हुई। उनका मानना था कि चीन सरकार ने तिब्बती संस्कृति को नष्ट कर दिया और तिब्बत में धार्मिक स्वतंत्र सीमित है। लेकिन तिब्बत आने के बाद उन्हें बहुत हैरानी हुई। तिब्बत के विभिन्न जगहों पर तिब्बती भाषा में ज्ञापन और साइन बोर्ड, स्कूलों में तिब्बती भाषा के माध्यम से पढ़ाई आदि से वास्तविक स्थिति का पता चला। उन्होंने तिब्बत में मठ और बौद्ध धर्म के श्रद्धालुओं को हर जगह देखे।

    विवास ने कहा कि उनकी तिब्बत यात्रा से यह यकीन हो गया कि चीन सरकार तिब्बत में धार्मिक विश्वास की स्वतंत्रता पर बिल्कुल भी लगाम नहीं लगाती। उन्हें वहां धर्म के प्रति सहिष्णुता का आभास हुआ।

    (श्याओ थांग)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040