Web  hindi.cri.cn
अच्छी मूल्य अवधारणा को बढ़ाएं- शी चिनफिंग
2015-03-01 18:50:29 cri

चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग ने 28 फरवरी को चीनी नागरिकों, विशेषकर युवाओं के बीच आदर्श मिसाल कायम कर अच्छी मूल्य अवधारणा को बढ़ावा देने का आग्रह किया।

शी चिनफिंग ने पेइचिंग स्थित जन वृहद भवन में नैतिक और सांस्कृतिक प्रगति के लिए चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केन्द्रीय समिति द्वारा सम्मानित शहरों, कस्बों, गांवों और इकाइयों के प्रतिनिधियों से मुलाकात में यह बात कही।

उन्होंने कहा कि सुधार और खुलेद्वार की नीति लागू होने से चीनी कम्युनिस्ट पार्टी ने समाजवादी आध्यात्मिक सभ्यता का निर्माण करने की रणनीति पेश की और आध्यात्मिक सभ्यता व सामग्री सभ्यता को समान जोर देने की नीति तय की। पिछले 30 सालों में चीनी लोगों ने न सिर्फ सामग्री सभ्यता के विकास का चमत्कार किया, बल्कि आध्यात्मिक सभ्यता के विकास में भी उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल कीं। समाज में तमाम आदर्श मिसाल सामने आए।

शी चिनफिंग ने कहा कि एक देश को आगे बढ़ने के लिए नागरिकों में समान विश्वास होने की आवश्यकता होती है। हमें रीतिवाद और नौकरशाही का विरोध करने के साथ साथ लोगों की बढ़ रही मानसिक मांग पूरी करनी चाहिए।

(ललिता)

आप  की  राय  लिखें
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040