तिब्बत में भारी हिमस्खलन, 2 लोगों की मौत
2015-02-26 15:25:10 cri
इस महीने की 24 तारिख को तिब्बत के शिगास्ते शहर के चिलोंग कस्बे के पास भारी हिमस्खलन हुआ, जिसकी वजह से चिलोंग-रेसोग राजमार्ग पर 4 गाड़ियों में कुल 17 लोग फंस गये। उनमें से अधिकतर दब गये हैं। उनमें 15 लोगों को बचाया लिया गया है जबकि अन्य 2 की मौत हो गई। इस ख़बर की जानकारी 26 फरवरी को तिब्बत के सीमा सुरक्षा बल से मिली।
इस ख़बर की सूचना मिलते ही चिलोंग सीमा पर तैनात तिब्बत के सीमा सुरक्षा बल ने जल्द ही 50 बचावकर्मियों को भेजा। बुधवार रात 12 बजे तक चिलोंग से रेसोग तक के राजमार्ग पर यातायात बहाल हो गया है। फंसे हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
बता दें कि चिलोंग कस्बा दक्षिण-पश्चिमी शिगास्ते में स्थित है। प्राचीन समय से यह कस्बा तिब्बत और नेपाल के बीच व्यापार का महत्वपूर्ण स्थान रहा है। चीन और नेपाल के बीच व्यापार का चिलोंग पोर्ट इस कस्बे में स्थित है। चिलोंग से रेसोग तक का राजमार्ग चीन और नेपाल को आपस में जोड़ने वाला दूसरा राजमार्ग है।
वनिता