Web  hindi.cri.cn
    तिब्बत में वैदेशिक व्यापार की बड़ी संभावना
    2015-02-25 16:30:42 cri

    ल्हासा कस्टम के आंकड़ों से पता चला है कि वर्ष 2014 तिब्बत में वैदेशिक व्यापार की कुल राशि 13 अरब 84 करोड़ 80 लाख युआन दर्ज हुआ , जो वर्ष 2013 के मुकाबले 32.96 प्रतिशत कम रहा। पिछले साल तिब्बत का निर्यात 12 अरब 90 करोड़ युआन था, जो 2013 से 36.6 प्रतिशत कम रहा, जबकि आयात 94 करोड़ 80 लाख युआन रहा, जो वर्ष 2013 से 205 प्रतिशत अधिक रहा।

    ल्हासा कस्टम के अनुसार पिछले साल तिब्बत के वैदेशिक व्यापार में बड़ी गिरावट आने का मुख्य कारण है कि पिछले वर्ष अगस्त से सितंबर के मध्य तक तिब्बत के सबसे बड़े व्यापारिक साथी नेपाल में गंभीर भू स्खलन हुआ। इससे तिब्बत और नेपाल के बीच मुख्य रास्ता बाधित हुआ था और द्विपक्षीय व्यापार में एक अरसे तक ठहराव आ गया था।

    स्थानीय विश्लेषकों के विचार में तिब्बत के वैदेशिक व्यापार की बड़ी संभावना है, क्योंकि तिब्बत के पास कई अनुकूल शर्तें हैं। उदाहरण के लिए ल्हासा से शिकाजे के बीच रेलवे लाइन का संचालन पिछले साल शुरू हुआ था, तिब्बत जाने वाली दूसरी रेलवे लाइन सछ्वांन-तिबब्त रेलवे लाइन का निर्माण भी शुरू हो चुका है, तिब्बत और नेपाल के बीच सबसे बड़ा व्यापार पोर्ट चिलोंग पोर्ट को विस्तृत किये जाने के बाद ये एकबार फिर खोला गया है और तिब्बत ने इस साल हिमालय आर्थिक पट्टी का निर्माण करने का भी प्रस्ताव पेश किया है।

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040