इस वर्ष चीन का नया साल और तिब्बती नववर्ष एक ही दिन हैं। नववर्ष के दौरान तिब्बत के विभिन्न स्थलों में त्यौहार का माहौल है। वसंतोत्सव की छुट्टियों में भीतरी इलाके के कई स्थलों से पर्यटक तिब्बत गए। उन्होंने तिब्बत में नववर्ष की खुशियों के माहौल का दृश्य अपने कैमरे में खींचा।
दक्षिण चीन के क्वांगचो शहर के पर्यटक ल्यांग फ़ाच्ये अपने दोस्तों के साथ तिब्बत गए। होटल में स्थानीय तिब्बती मित्रों ने उनके स्वागत में शुभ सूचक सफेद हाता भेंट किए। उत्साहपूर्ण तिब्बती गीत-संगीत, जौ से बनी शराब, मेहमाननवाज तिब्बती लोग,तिब्बत में त्योहार मनाना ल्यांग फ़ाच्ये के लिए एक विशेष अनुभव बना।
उत्तर पूर्वी चीन के हेलोंगच्यांग प्रांत की पर्यटक यांग श्वे लघु डीवी के माध्यम से ल्हासा के बाखोर सड़क पर सूत्र चक्र लिए श्रद्धालुओं के पूजा करने वाली रस्म रिकार्ड की। तीर्थयात्रा करने वाले अनुयायियों के कदमों के साथ यांग श्वे के मन में खास अनुभव भी हुए। उसने फोटो को वीचेट पर दूसरे मित्रों को दिखाया और उनकी प्रशंसा मिली।
बताया जाता है कि तिब्बती परिवारों में नववर्ष के माहौल का अहसास करने वाले पर्यटकों की मांग पूरा करने के लिए तिब्बत में विभिन्न बड़ी पर्यटन एजेंसियों ने खास कार्यक्रम तैयार किए। पर्यटक तिब्बती नववर्ष के दौरान स्थानीय नागरिकों के घर में तिब्बतियों के साथ खुशियां मना सकते हैं। इसके साथ ही वे बौद्ध धर्म के श्रद्धालुओं के साथ चोखान मठ और पोटाला महल जाकर पूजा कर सकते हैं। इस प्रकार के कार्यक्रमों से पर्यटक करीब से तिब्बती रीति रिवाज़ महसूस कर सकते हैं।
गौरतलब है कि वर्ष 2014 में तिब्बत में पर्यटकों की संख्या 1 करोड़ 50 लाख से अधिक थी, पर्यटन आय 20 अरब 40 करोड़ युआन रही। इस वर्ष तिब्बत पर्यटन का और विकास करेगा। (श्याओ थांग)