Web  hindi.cri.cn
    तिब्बत में विभिन्न जातियों के लोग मना रहे नए साल की खुशी
    2015-02-21 18:38:31 cri

    1300 वर्ष पूर्व थांग राजवंश की राजकुमारी वनछङ शादी के लिए तिब्बत गई, जिससे चीनी हान जाति और तिब्बती जाति के बीच भाइचारे का महान अध्याय जुड़ा। इस बार चीन का नया साल और तिब्बती नववर्ष एक ही दिन हैं। तिब्बत के विभिन्न स्थलों में तिब्बती, हान और ह्वेई जैसी विभिन्न जातियों के लोग एक साथ त्यौहार की खुशियां मना रहे हैं।

    करीब 60 वर्षीय दंपति आन च्यायिन और छीतान यांगचिन का परिवार हान और तिब्बती जाति से बना परिवार है। वर्ष 1992 में दक्षिण पश्चिमी चीन के सछ्वान प्रांत से आन च्यायिन तिब्बत आए, यहां करीब 15 साल बीत चुके हैं। उनकी शादी ल्हासा वासी छीतान यांगचिन से हुई।"मैं उन्हें तिब्बती भाषा सिखाती हूँ और वे मुझे चीनी हान भाषा सिखाते हैं। घर में हम बारी-बारी सछ्वान का खाना और तिब्बती पकवान बनाते हैं। अच्छा लगता है।"यह पत्नी छीतान यांगचिन के बोल हैं।

    आन च्यायिन और छीतान यांगचिन के साथ ही तिब्बत में विभिन्न जातियों के मिश्रित परिवार हैं। स्थानीय कम्युनिटी के कर्मचारी प्यानपा वांगच्ये के अनुसार तिब्बत में विभिन्न जातियों के लोग एक साथ रहते हैं। तिब्बती और हान, तिब्बती और ह्वेई, ह्वेई और हान जैसे मिश्रित जातीय परिवारों की संख्या अधिक है। तिब्बती नववर्ष और चीनी नए साल जैसे त्यौहार में विभिन्न जातियों के लोग परिजनों की तरह एक साथ खुशियां मनाते हैं।

    (श्याओ थांग)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040