चीनी परंपरागत केलेंडर के मुताबिक आज यानी 18 फरवरी को इस साल का अंतिम दिन है। 19 फरवरी से नए वर्ष यानी भेड़ का साल शुरू होगा। चीन के विभिन्न जगहों में लोग नए साल का स्वागत कर रहे हैं।
चीनी परंपरा के मुताबिक साल के अंतिम दिन परिवार के सभी सदस्य मिलजुल कर एक साथ रात का खाना खाते हैं। इस अहम भोज को तैयार करने के लिए लोगों ने कई दिन पहले खरीदारी शुरू की।
पटाखे जलाना चीनी जनता के लिए नए साल की खुशियां मनाने का एक तरीका है। लेकिन इधर के वर्षों में चीन में वायु प्रदूषण की समस्या बहुत गंभीर है। इसलिए पटाखे जलाने में सुधार आया। वायु और ध्वनि प्रदूषण कम करने के लिए कई लोगों ने पटाखे न जलाने की अपील की। चीन में कुल 7 सौ से अधिक शहरों ने पटाखे जलाने पर नियंत्रण किया। उधर इस परंपरा को बनाए रखने के लिए कई लोग पर्यावरण पटाखों का इस्तेमाल करने लगे। इस तरह के पटाखों से प्रदूषण नहीं होगा।
वसंत त्यौहार के दौरान तमाम लोग यात्रा करना भी पसंद करते हैं। अनुमान है कि इस वसंत त्यौहार के दौरान 7 दिनों की छुटिट्यों में चीन में 25 करोड़ लोग यात्रा करेंगे, यह एक नया रिकार्ड होगा।
(दिनेश)