Web  hindi.cri.cn
    काठमांडू में वसंत त्योहार मनाया गया
    2015-02-17 10:51:21 cri

    काठमांडू में 16 फ़रवरी की रात को वसंत त्योहार मनाने के लिये एक रात्रि समारोह आयोजित हुआ, जिसमें नेपाली शैली व चीनी संस्कृति दोनों विशेषताएं शामिल हुई। इस समारोह के आयोजक के रूप में अर्निको संघ ने प्रवासी चीनियों को बकरी साल की शुभकामनाएं दीं।

    अर्निको संघ 400 से अधिक सदस्यों से गठित है, जिसके सदस्य चीन में पढ़ाई या अध्ययन करके नेपाल वापस लौटे हैं। उन्हें लंबे समय तक चीन में रहने व पढ़ने का अनुभव है। नेपाल में स्थित चीनी राजदूत वू छून थाए ने कहा कि वर्ष 1982 से अर्निको संघ की स्थापना के बाद उस व चीन के बीच घनिष्ठ मित्रता हुई। यह संघ चीन व नेपाल के बीच आदान-प्रदान व सहयोग का एक पुल बन गया है। इस वर्ष चीन व नेपाल के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 60वीं वर्षगांठ है। वू छून थाए ने कहा कि चीन व नेपाल दोनों पक्षों के मैत्री संगठन सिलसिलेवार गतिविधियों का आयोजन कर द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने के लिये सामंजस्य माहौल तैयार करेंगे।

    उसी रात को नेपाली प्रधानमंत्री सुशील कोइराला ने भी इस गतिविधि के लिये बधाई पत्र भेजा। पत्र में उन्होंने वसंत त्योहार के मौके पर नेपाल में रह रहे सभी चीनी दोस्तों को नये साल की शुभकामनाएं दीं।

    चंद्रिमा

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040