चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की राष्ट्रीय समिति के अध्यक्ष यू चङशङ ने 15 फरवरी को वसंतोत्सव के उलपक्ष्य में देश भर में धार्मिक समुदायों के जिम्मेदार व्यक्तियों से मुलाकात की और चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति और राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग की ओर से धार्मिक जगतों के व्यक्तियों और व्यापक श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दीं।
उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष चीन में धार्मिक कार्य अच्छी तरह किया गया। विभिन्न धार्मिक समुदायों ने देश में शांति और सामंजस्य बनाए रखने, परोपकारी काम करने, श्रद्धालुओं की सेवा करने में अधिक कार्य किए और उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल कीं।
यू चङशङ ने कहा कि वर्तमान में और भविष्य में कानूनी शासन वाली विचारधारा और तरीके का प्रयोग करना धार्मिक कार्य का महत्वपूर्ण तौर तरीका है। देश भर में कानूनी शासन लागू किया जा रहा है। विभिन्न धार्मिक समुदाय कानूनी शासन के निर्माण में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं, कानूनी कार्रवाइयों की रक्षा करें, अवैध कार्रवाइयों की रोकथाम करें और अपराधों का मुकाबला करें। ताकि देश में धार्मिक विकास और समाजवादी समाज के विकास को मेल मिलापपूर्वक जोड़ा जा सके।
(श्याओ थांग)