चीनी राज्य परिषद ने हाल में सेवा व्यापार के विकास में तेज़ी लाने के बारे में राय जारी की। राज्य परिषद ने पहली बार सेवा व्यापार के विकास का रणनीतिक लक्ष्य और मुख्य कार्य तय किया और सेवा व्यापार के विकास की व्यापक योजना बनाई।
इसमें कहा गया है कि सेवा व्यापार का विकास खुलेपन बढ़ाने और विकास के क्षेत्रों का विस्तार करने की प्राथमिकता है, जो रोजगार के अवसरों में वृद्धि, आर्थिक ढांचे में समायोजन, विकास की गुणवता की उन्नति और आर्थिक वृद्धि के लिए लाभदायक है।
इसके मुताबिक सेवा व्यापार के विकास में तेज़ी लाने के लिए बाजार में समानतापूर्ण प्रतिस्पर्द्धा का वातावरण तैयार करने के साथ साथ आपसी निवेश बढ़ाना चाहिए। नीतिगत व्यवस्था में सुधार करने, सेवा व्यापार की उदारीकरण और सरलीकरण बनाने, व्यापारिक ढांचा सुधारने के साथ साथ सेवा व्यापार का निर्यात बढ़ाना चाहिए। ताकि दुनिया में चीनी सेवा की स्पर्द्धा शक्ति मजबूत हो सके। अनुमान है कि वर्ष 2020 तक चीनी सेवा व्यापार का आयात-निर्यात 10 खरब अमेरिकी डॉलर से अधिक होगा। विदेशी व्यापार में सेवा व्यापार का अनुपात लगातार बढ़ेगा।
(ललिता)