Web  hindi.cri.cn
    चीन परिवहन क्षेत्र में बुनियादी संस्थापनों का निर्माण आगे बढ़ाएगा
    2015-02-13 16:48:59 cri

    वर्ष 2014 में चीन ने यातायात क्षेत्र में बुनियादी संस्थापनों के निर्माण के लिए 34 अरब युआन का निवेश किया। वर्ष 2015 में चीन इस क्षेत्र में निर्माण कार्य और आगे बढ़ाएगा, खासकर मिडवेस्ट में रेलवे और इंटरसिटी रेल के निर्माण को महत्व देगा। चीनी राष्ट्रीय विकास व सुधार आयोग ने 12 फरवरी को पेइचिंग में यह जानकारी दी।

    वर्ष 2014 के अंत तक, चीन में रेलवे मार्ग की लंबाई 1 लाख 10 हज़ार किलोमीटर पहुंची, जबकि राजमार्ग की लंबाई 44 लाख 60 हज़ार किलोमीटर पहुंची। तटीय बंदरगाहों की संख्या 2116 और हवाई अड्डे की संख्या भी 202 पहुंची।

    साथ ही चीन में रेलवे व हाईवे की परिवहन क्षमता भी तेज़ी से बढ़ रही है। वर्ष 2014 के अंत तक चीन में हाईस्पीड रेलवे की लंबाई 15 हज़ार 8 सौ किलोमीटर पहुंची है, जो दुनिया में सबसे अधिक है। चीन ने पड़ोसी देशों के साथ यातायात का संपर्क भी मजबूत किया।

    (दिनेश)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040