तिब्बती पंचांग का नववर्ष आने वाला है। नेपाल स्थित चीनी दूतावास ने 12 फरवरी को काठमांडू में नववर्ष के उपलक्ष्य में सत्कार समारोह आयोजित किया, जिसमें नेपाल में रहने वाले तिब्बती मूल के बंधुओं ने भाग लिया।
चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की कला मंडलियों के अभिनेता-अभिनेत्रियों ने नेपाल में रहने वाले तिब्बती बंधुओं को रंग बिरंगे नृत्य और गान प्रस्तुत किए। तिब्बती बंधु, भिक्षु और नेपाल स्थित चीनी पूंजी वाली संस्थाओं के कर्मचारियों समेत 7 सौ से अधिक लोग इस सत्कार समारोह में उपस्थि हुए।
नेपाल स्थित चीनी राजदूत वू छुनथाई ने त्योहार की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि चीन और नेपाल मित्रवत पड़ोसी देश हैं। हाल के वर्षों में द्विपक्षीय संबंधों का निरंतर विकास हो रहा है। राजनीति, अर्थतंत्र, व्यापार और संस्कृति जैसे क्षेत्रों में सहयोग लगातार बढ़ रहा है। चीन सरकार नेपाल में पूंजी निवेश बढ़ाएगी, नेपाल के आर्थिक और सामाजिक विकास का निरंतर समर्थन करती रहेगी। यह नेपाल में रहने वाले तिब्बती बंधुओं के लिए भी लाभदायक होगा।
गौरतलब है कि वर्तमान में करीब 40 हज़ार तिब्बती बंधु नेपाल में रहते हैं। 19 फरवरी को तिब्बती पंचांग का नववर्ष है। पिछले कुछ दिनों में काठमांडू में तिब्बती बंधु अपने पारंपरिक त्योहार की खुशियां मनाने की तैयारियों कर रहे हैं।
(श्याओ थांग)