Web  hindi.cri.cn
    11वें पंचन लामा से मिले सुन छुनलान
    2015-02-13 08:40:06 cri

    चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति के पोलित ब्यूरो की सदस्य, सीपीसी केंद्रीय समिति के संयुक्त मोर्चा विभाग की प्रधान सुन छुनलान ने 12 फरवरी को पेइचिंग में 11वें पंचन अर्दनी कोइजी ग्यीबो से भेंट की।

    सुन छुनलान ने पंचन लामा को चीनी पंचांग के वसंतोत्सव और तिब्बती पंचांग के नव वर्ष के उपलक्ष्य में शुकामनाएं दीं और पंचन लामा द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में प्राप्त उपलब्धियों पर बधाई दी। उनका कहना है कि वर्ष 2012 में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के 18वें पूर्णाधिवेशन के बाद से लेकर अब तक महासचिव शी चिनफिंग के नेतृत्व वाली पार्टी की केंद्रीय समिति ने तिब्बती बौद्ध धर्म जगत के सुयोग्य व्यक्तियों का अच्छी तरह प्रशिक्षण किया है और पंचन लामा के पालन पोषण पर बड़ा ध्यान देती है। हाल के वर्षों में बहुत परीश्रम के बाद राजनीतिक क्षेत्र में पंचन लामा अधिक परिपक्व हुए हैं और बौद्ध शास्त्र के क्षेत्र में अधिक ज्ञानी भी बने हैं। तिब्बती बौद्ध धर्म के श्रद्धालुओं में उनकी प्रतिष्ठा दिन प्रति दिन बढ़ रही है।

    सुन छुनलान ने आशा जताई कि 11वें पंचन लामा सबसे ज्ञानी जीवित बुद्ध बनेंगे और तिब्बती बौद्ध धर्म और समाजवादी समाज के साथ तालमेल कर विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे और चीनी राष्ट्र के महान पुनरुत्थान और चीनी स्वप्न को बखूबी अंजाम देने के लिए अपना अमूल्य योगदान करेंगे।

    (श्याओ थांग)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040