तिब्बत के खेती व पशुपालन क्षेत्रों में वित्तीय सेवा उपलब्ध
2015-02-12 16:53:53 cri
तिब्बत में किसानों व चरवाहों के जीवन सुधारने के लिए तिब्बत में कई बैंक और वित्तीय संस्था खेती व पशुपालन क्षेत्रों की वित्तीय सेवा की क्षमता और स्तर लगातार बढ़ा रहे हैं।
अब तिब्बत के हर कस्बे में वित्तीय सेवा उपलब्ध है, 8 लाख से ज्यादा लोग लाभ मिलेगा। साथ ही रिमोट गांवों में भी ई-बैंक और मोबाइल बैंक आदि तरीके से वित्तीय सेवा उपलब्ध की जा रही है।
गौरतलब है कि तिब्बत चीन में सबसे बड़ा गरीब क्षेत्र है। चीन सरकार किसानों व चरवाहों की आय बढ़ाने के लिए लगातार कोशिश कर रही है। वर्ष 2014 में तिब्बत में 1 खरब युआन का स्थिर निवेश किया गया। वित्तीय सेवा भी किसानों व चरवाहों के घर में पहुंची, जिससे तिब्बत के ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक विकास को शक्ति मिली।
(दिनेश)