यात्रियों की संख्या सीमित करेगा तिब्बत का मेडोग
2015-02-12 16:49:32 cri
तिब्बत की मेडोग काउंटी भूटान से पर्यटन विकास का अनुभव सीखकर मेडोग जाने वाले यात्रियों की संख्या को सीमित करेगी, ताकि पारिस्थितिकी पर्यावरण और सांस्कृतिक रीति-रिवाज का संरक्षण किया जा सके। मेडोग के पर्यटन विभाग ने 12 फरवरी को इसकी जानकारी दी।
पर्यटन विभाग के प्रमुख रबाग जरिंग ने बताया कि पिछले साल मेडोग जाने वाले पर्यटकों की संख्या 96 हजार रही, जो 2013 की तुलना में दो गुना ज्यादा है। अनुमान है कि इस साल यह संख्या 1 लाख 10 हजार तक पहुंचेगी।
उन्होंने कहा कि नाजुक पारिस्थितिकी पर्यावरण संरक्षण के लिए मेडोग भूटान से पर्यटन विकास का अनुभव सीखकर मेडोग जाने वाले यात्रियों की संख्या को सीमित करेगा।
(ललिता)