तिब्बत में शहरीकरण दर 30 प्रतिशत तक बढ़ेगी
2015-02-11 18:49:53 cri
हाल में तिब्बती स्वायत्त प्रदेश सरकार ने शहरीकरण कार्य आगे बढ़ाने का गाइडेंस दस्तावेज़ जारी किया जिसमें वर्ष 2020 तक तिब्बत में शहरीकरण दर 30 प्रतिशत तक बढ़ाने का लक्ष्य पेश किया गया।
वर्तमान में तिब्बत में प्रदेश के तहत कुल 3 प्रिफैक्चर-स्तरीय शहर और 4 क्षेत्र हैं। भविष्य में इन 4 क्षेत्रों को भी प्रिफैक्चर स्तरीय शहर के रूप में बदला जाएगा। इससे शहर-स्तरीय सरकारी कार्यालयों का निर्माण मज़बूत होगा, आम आदमी के लिए देश व समाज के प्रबंधन में शामिल करने के चैनल भी व्यापक होंगे। इस कदम से तिब्बत में शहरीकरण का कदम तेज़ होगा।
(दिनेश)