तिब्बत की पहली पेशेवर बास्केटबॉल टीम बनायी जाएगी
2015-02-06 09:31:16 cri
तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की राजधानी ल्हासा के खेल ब्यूरो से मिली खबर के अनुसार पठार पर बास्केटबॉल के विकास को आगे बढ़ाने के लिए ल्हासा शहर में पुरुषों की पेशेवर बास्केटबॉल टीम बनायी जाएगी। वर्तमान में बास्केटबॉल खिलाड़ियों की भर्ती की जा रही है। अब तक 40 से अधिक पुरुषों ने अपना नाम दर्ज करवा चुके हैं। भर्ती के बाद प्रारंभिक परीक्षा होगी।
बता दें कि बास्केटबॉल टीम का लक्ष्य इस साल के राष्ट्रीय बास्केटबॉल लीग(एनबीएल) में भाग लेना है।
(वनिता)