10वें पंचन लामा के निवास स्थान की मरम्मत होगी
2015-01-28 18:21:12 cri
28 जनवरी को तिब्बती बौद्ध धर्म के गरु संप्रदाय के 10वें पंचन लामा अर्डनी छोस्की के निधन की 26वीं पुण्यतिथि है। छिनहाई प्रांत के सांस्कृतिक विरासत प्रबंध ब्यूरो से मिली जानकारी के अनुसार इस प्रांत ने छिनहाई प्रांत के श्वन ह्वा में स्थित 10वें पंचन लामा के निवास स्थान की मरम्मत करने की योजना बनायी है।
आपको बता दें कि अर्डनी छोस्की तिब्बती बौद्ध धर्म गरु संप्रदाय के 10वें पंचन लामा हैं। जबकि गरु संप्रदाय तिब्बती बौद्ध धर्म की दो प्रमुख शाखाओं में से एक है। 10वें पंचन लामा का निवास स्थान छिनहाई प्रांत के श्वन ह्वा की साला जातीय स्वशासन काउंटी के वन तू गांव में स्थित है। वर्ष 2013 के मई माह में यह निवास स्थान और वन तू मठ चीनी राष्ट्रीय प्रमुख सांस्कृतिक विरासतों की संरक्षण इकाई मानी गयी है।
(श्याओयांग)