Web  hindi.cri.cn
    यू चडंशेन ने 2015 वार्षिक थाईवान कार्य सम्मेलन में भाग लिया
    2015-01-27 18:51:09 cri
    2015 वार्षिक ताईवान कार्य सम्मेलन 26-27 जनवरी को पेइचिंग में आयोजित हुआ। वार्षिक ताईवान कार्य सम्मेलन 2015 पेइचिंग में आयोजित चीनी केंद्रीय पोलित ब्यूरो के स्थायी सदस्य यू चडंशेन ने सम्मेलन में भाग लिया और एक महत्वपूर्ण भाषण दिया। उन्होंने कहा कि चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग के नेतृत्व में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी थाईवान के कार्यों पर बहुत ध्यान देता है। सही रूप में थाईवान जलडमरुमध्य की स्थिति और नए परिवर्तनों के बारे जानकारी मिलकर मुख्य भूमि और थाईवान के बीच संबंधों को बढ़ावा देने के लिये सिलसिलेवार नीति बनायी जाए। संबंधित विभागों ने भी केंद्रीय सरकार के आदेश का पालन करते हुए दोनों तटों के शांतिपूर्ण विकास को बढ़ाने के लिये महत्वपूर्ण प्रयास किया है। यू चडंशेन ने ज़ोर देते हुए कहा कि थाईवान मामला राष्ट्रीय विकास के समग्रता के साथ जुड़ा हुआ है। हमें "दो एक-सौ साल" लक्ष्य और चीनी सपना के महान कायाकल्प की रणनीतिक ऊंचाई पर सभी कार्यों की जांच और योजना बनाना है। इसके साथ ही दृढ़ता से ताईवान मामले पर केंद्रीय सरकार की नीति का पालन करते हुए ताईवान हमवतन को एकजुट कर थाईवान जलडमरुमध्य की स्थिरता बनाए रखने पर ध्यान देना है। सख्त रूप से "थाईवान की स्वतंत्रता" अलगाववादी गतिविधियों पर अंकुश लगाते हुए दोनों तटों के संबंधों और शांतिपूर्ण विकास को आगे बढ़ावा देना चाहिये। अंजली
    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040