Web  hindi.cri.cn
ओबामा की भारत यात्रा में नाभिकीय ऊर्जा की चर्चा में प्रगति
2015-01-26 10:25:51 cri

25 जनवरी की सुबह अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपनी पत्नी के साथ भारत की राजधानी नयी दिल्ली पहुंचकर वहां की तीन दिवसीय यात्रा शुरू की। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया। इसके बाद दोपहर को दोनों पक्षों ने वार्ता की।

भारतीय मीडिया के अनुसार इस वार्ता में भारत औऱ अमेरिका ने वर्ष 2008 में हस्ताक्षरित नागरिक नाभिकीय ऊर्जा समझौते को लागू करने पर सहमति जताई। नाभिकीय ऊर्जा के सहयोग पर दोनों पक्षों की चर्चा में महत्वपूर्ण प्रगति मिली है। हालांकि दोनों पक्षों ने सहयोग के ठोस प्रस्ताव को जारी नहीं किया, लेकिन भारतीय अधिकारी के अनुसार दोनों देशों ने सफलता के साथ सहयोग की ठोस धाराएं निश्चित की हैं।

वर्ष 2008 में हस्ताक्षरित नागरिक नाभिकीय ऊर्जा समझौते के अनुसार भारत अमेरिका से परमाणु ईंधन और तकनीक का आयात कर सकता है। साथ ही उसे सैन्य नाभिकीय मुद्दों को छोड़ने की ज़रूरत नहीं है। हाल के कई वर्षों में अमेरिका और भारत ने इस समझौते के लागू होने पर कई बार वार्ता की है।

उस दिन की वार्ता में ओबामा और मोदी ने व्यापारिक सहयोग को मजबूत करने, पूंजी-निवेश का विस्तार करने, जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर भी चर्चा की। सूत्रों के अनुसार ओबामा की भारत यात्रा के दौरान दोनों पक्ष सैन्य प्रतिरक्षा के सहयोग पर एक समझौता भी बनाएंगे।

चंद्रिमा

1 2 3
आप  की  राय  लिखें
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040