Web  hindi.cri.cn
    शी चिनफिंग के मकाओ दौरे पर हांगकांग मीडिया का ध्यान
    2014-12-19 18:55:00 cri

    चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग 19 दिसंबर को विशेष विमान से मकाओ पहुंचे। वे मकाओ के चीन में वापस लौटने की 15वीं जयंती और मकाओ विशेष प्रशासनिक क्षेत्र की चौथी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेंगे। शी चिनफिंग की मकाओ यात्रा पर हांगकांग की मीडिया ने बड़ी नजर रखी।

    हांगकांग के अखबार दा गुंग बाओ ने 19 दिसंबर को समीक्षा जारी कर कहा कि मकाओ हांगकांग से जुड़ता है। मकाओ का मातृभूमि में वापसी के बाद उल्लेखनीय विकास हुआ। इसकी वजह पर हांगकांगवासियों को ध्यान देना चाहिए। पहला, मकाओ के निवासी चीन की केंद्र सरकार का पूरा सम्मान व समर्थन करते हैं और चीनी नागरिक की हैसियत की बहाली करके मातृभूमि के बड़े परिवार का एक सदस्य बनने पर गर्व है। दूसरा, मकाओ के लोग शांतिपूर्ण वातावरण को मूल्यवान समझते हैं। तीसरा, वे लोग भीतरी इलाकों के साथ मेल-मिलाप को महत्व देते हैं। लेकिन हांगकांग की स्थिति को देखें, तो हमें पता चलेगा कि कुछ हांगकांग के लोग एक देश दो व्यवस्था और शांतिपूर्ण व समृद्ध परिस्थिति को मूल्यवान नहीं समझते। वे अपने रहने वाले स्थान को डांवाडोल बनाने की कोशिश करते हैं।

    हांगकांग के अखबार हांगकांग शांग बाओ ने 19 दिसंबर को रिपोर्ट देकर कहा कि 1999 में मकाओ के चीन में वापस लौटने से अब तक शी चिनफिंग चार बार मकाओ की यात्रा कर चुके हैं। उनकी हर एक बार की मकाओ यात्रा ने लोगों पर गहरी छाप छोड़ी है।

    हांगकांग के शिंग दाओ दैनिक आदि अन्य मीडिया ने शी चिनफिंग की मकाओ यात्रा पर रिपोर्ट की।

    (श्याओयांग)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040