Web  hindi.cri.cn
    बेलग्रेड-डेन्यूब पुल का निर्माण पूरा
    2014-12-19 18:22:33 cri

    चीनी प्रधानमंत्री ली ख छ्यांग ने 18 दिसंबर की सुबह सर्बियाई प्रधानमंत्री एलेग्जेंडर वूचिच के साथ बेलग्रेड-डेन्यूब पुल का निर्माण पूरा होने संबंधी समारोह में भाग लिया।

    बेलग्रेड-डेन्यूब पुल चीनी कंपनी द्वारा यूरोप में निर्मित पहला पुल है। इसकी कुल लम्बाई 1.5 किमी. है। इसे पूरा होने में 3 साल लगे।

    ली ख छयांग ने कार्यक्रम में भाग लेने वाले चीनी व सर्बियाई कर्मियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि पुल पूरा होने से न केवल दोनों किनारे के लोगों को सुविधा मिलेगी, बल्कि यह स्थानीय आर्थिक विकास के लिये भी लाभदायक होगा।

    चीनी प्रधानमंत्री ने कहा कि चीन सर्बिया में आधारभूत संस्थापनों के निर्माण में सकारात्मक रूप से भाग लेने को तैयार है ताकि आपसी लाभ मिल सके।

    वूचिच ने कहा कि यह पुल सर्बिया-चीन मैत्री का प्रतीक है। सर्बिया सरकार और जनता चीन की सहायता और समर्थन की आभारी हैं। सर्बिया चीन के साथ द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने को तैयार है।

    (रूपा)

    1 2 3 4 5
    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040