Web  hindi.cri.cn
    सरिता पर एक साल का प्रतिबंध बड़ी सजा नहीं: विजेंदर
    2014-12-19 16:02:52 cri

    ज़ी न्यूज़ के अनुसार, भारत के स्टार मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने कहा कि सरिता देवी पर आइबा का एक साल का प्रतिबंध बड़ी सजा नहीं है और वास्तव में यह अच्छा फैसला है क्योंकि वह आजीवन प्रतिबंध से बच गई।

    सरिता पर इंचियोन एशियाई खेलों के पदक वितरण समारोह के दौरान कांस्य पदक स्वीकार नहीं करने के लिये अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (आइबा) ने एक साल का प्रतिबंध लगाया है। एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिये यहां आ रखे विजेंदर ने कहा कि यह आइबा का सही फैसला है। पहले अटकलें लगायी जा रही थी कि उस पर आजीवन प्रतिबंध लगेगा। एक साल बहुत जल्दी गुजर जाएगा। मैंने सुना है कि वह चोटिल है तो उसे इससे उबरने का समय भी मिल जाएगा। उन्होंने कहा कि मैं नहीं मानता कि यह बड़ी सजा है। वह अच्छी मुक्केबाज है। मैं उसका सम्मान करता हूं।

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040