Web  hindi.cri.cn
    अफ़गानिस्तान में राष्ट्रीय सुलह प्रक्रिया आगे बढ़ाएं, चीनी प्रतिनिधि
    2014-12-19 10:09:51 cri

    चीन को आशा है कि अफ़गानिस्तान के विभिन्न पक्ष अपनी बुद्धि और सदिच्छा दिखाकर अफ़गान जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय सुलह प्रक्रिया में सक्रिय रूप से हिस्सा लेंगे। संयुक्त राष्ट्र स्थित चीनी स्थाई प्रतिनिधि ल्यू च्येई ने 18 दिसंबर को यह बात कही।

    उन्होंने सुरक्षा परिषद में अफ़गान मुद्दे से जुड़े सम्मेलन में कहा कि वर्ष 2014 अफ़गानिस्तान में राजनीतिक, सुरक्षा और आर्थिक संक्रमण करने वाला कुंजीभूत वर्ष है। इसलिये वर्ष 2014 अफगानिस्तान के लिये बहुत महत्वपूर्ण है। इस देश में शांति और स्थिरता की प्राप्ति के लिए व्यापाक और सहनशील राजनीतिक सुलह संपन्न करना होगा। चीन को आशा है कि विभिन्न पक्ष अपनी बुद्धि और सदिच्छा दिखाकर जनता के हितों पर विचार करते हुए राष्ट्रीय सुलह प्रक्रिया में भाग लेंगे। चीन अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ मिलकर इसकी प्राप्ति के लिए रचनात्मक सहायता देने को तैयार है।

    ल्यू च्येई ने कहा कि अफ़गानिस्तान के मित्रवत पड़ोसी और सदिच्छापूर्ण मित्र के रूप में चीन अफ़गानिस्तान में शांति और पुनर्निर्माण प्रक्रिया को आगे बढाने का दृढ़ता के साथ समर्थन करता है।

    (श्याओ थांग)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040