Web  hindi.cri.cn
पेशावर आर्मी पब्लिक स्कूल मीडिया के लिए खोला गया
2014-12-18 10:35:17 cri

उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के पेशावर शहर के एक सैन्य स्कूल में 16 दिसंबर को आतंकी हमला हुआ, जिसमें 141 लोगों की मौत हुई। मरने वालों में 132 विद्यार्थी और 9 अध्यापक शामिल हैं। इस आर्मी पब्लिक स्कूल को 17 दिसंबर को मीडिया के लिए खोल दिया गया है। इस्लामाबाद में चाइना रेडियो इन्टरनेशनल के संवाददाता ने इस स्कूल का दौरा किया और पाक इन्टर सर्विस पब्लिक रिलेशन्स(आईएसपीआर) के जनसंपर्क विभाग के प्रधान मेजर जनरल असीम सलीम बाजवा के साथ साक्षात्कार किया।

इन्टरव्यू के दौरान मेजर जनरल असीम सलीम बाजवा ने पत्रकारों से इस आतंकी हमले की कडी़ निंदा की। उन्होंने इस आतंकी हमले से संबंधित जानकारी दी।

मेजर जनरल बाजवा ने कहा कि स्कूल पवित्र स्थल है और छात्र बेगुनाह हैं। तालिबान ने विद्यार्थियों के खिलाफ़ आतंकी हमला किया, यह अमानवीय कृत्य है।

लम्बे समय से पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय आतंक विरोधी युद्ध की अग्रणी में भूमिका निभाता रहा है। तालिबान, अलकायदा और दूसरी उग्रवादी शक्तियों के मुकाबले के साथ साथ पाकिस्तान आतंकी हमले का शिकार भी रहा है। इस बार पेशावर आर्मी पब्लिक स्कूल में हुए आतंकी हमले में पहली बार 19 वर्ष से कम उम्र वाले बेगुनाह विद्यार्थियों को शिकार बनाया गया है। यह हमला पाकिस्तान के इतिहास में सबसे गंभीर आतंकी हमला है। मेजर जनरल बाजवा ने कहा:"हम सभी पाकिस्तानियों को इस युद्ध में विजय पाना चाहिए। लेकिन आज मैं कहना चाहता हूँ कि इस घटना ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय को एक संदेश दिया है कि पाकिस्तान आतंक से पीड़ित देश है। यह बत तक की सबसे दुखी करने वाली बात है। पहले भी ऐसै हादसे हुए हैं। हमने आतंकवाद की बड़ी कीमत चुकाई है और बहुत दुख सहा है।"

इस आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के राष्ट्रपति ममनून हुसैन, प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ ने इसकी सबसे कड़ी निंदा की है। शरीफ़ 16 दिसंबर की रात को पेशावर पहुंचे। उन्होंने 17 दिसंबर को सरकार और तालिबान के बीच संबंधों पर विचार विमर्श के लिए पार्टियों का सम्मेलन बुलाया। पाकिस्तान में 16 दिसम्बर से तीन दिनों का राष्ट्रीय शोक मनाया जा रहा है।


1 2 3 4
आप  की  राय  लिखें
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040