Web  hindi.cri.cn
    चीन और दक्षिण एशिया का भाग्य जुड़ा है
    2014-11-27 16:26:58 cri

    18वीं सार्क शिखर बैठक 26 से 27 नवंबर को नेपाल की राजधानी काठमांडू में आयोजित हुई। पर्यवेक्षक देश होने के नाते चीनी प्रतिनिधि मंडल के नेता और उप विदेशमंत्री ल्यू चेन मिंग ने 26 नवंबर को उद्घाटन समारोह पर भाषण देते हुए कहा कि चीन और दक्षिण दक्षिण एशिया के भविष्य और भाग्य घनिष्ठ रूप से जुड़े हुए हैं।

    उन्होंने कहा कि चीन 8 दक्षिण एशियाई देशों में से 5 देशों से नज़दीक से जुड़ा हुआ है। हम 8 दक्षिण एशियाई देशों के अच्छे पडोसी और मित्र हैं। वर्ष 2006 में सार्क का पर्यवेक्षक देश बनने के बाद चीन अर्थव्यवस्था, व्यापार, कृषि, गरीबी उन्मूलन, मानव संसाधन के विकास जैसे क्षेत्रों में सार्क के साथ सहयोग बढाता आया है। चीन ने चीन-दक्षिण मेले समेत सिलसिलेवार सहयोगी कार्यक्रम आयोजित किये हैं। इस नबंबर में चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग ने दक्षिण एशिया में 30 अरब अमेरिकी डॉलर की पूंजी लगाने और भावी पांच वर्ष में चीन-दक्षिण एशिया व्यापार राशि 1 खरब 50 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंचाने का ऐलान किया है।

    ल्यू चंग मिंग ने बताया कि सार्क के विकास के लिए चीन ने इस वर्ष सार्क विकास कोष को 5 लाख 50 हजार अमेरिकी डॉलर का चंदा देने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि दक्षिण एशिया चीन का महत्वपूर्ण पड़ोसी है। चीन दक्षिण एशियाई देशों के द्वारा चीन द्वारा प्रस्तुत रेशम मार्ग आर्थिक पट्टी और 21वीं समुद्री रेशम मार्ग पहल में भाग लेने का स्वागत करता है ताकि क्षेत्रीय संपर्क बढ़ाया जा सके।

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040