Web  hindi.cri.cn
    शी चिनफिंग ने भूकंप बचाव पर जोर लगाया
    2014-11-23 16:45:59 cri

    पेईचिंग समयानुसार 22 नवंबर शाम चार बजकर 55 मिनट पर दक्षिण-पश्चिमी चीन के सछ्वान प्रांत के कानजी तिब्बती स्यायत्त प्रिफेक्टर की खान तिंग काउंटी में रिक्टर पैमाने पर 6.3 तीव्रता वाला भूकंप आया, भूकम्प की गहराई 18 किलोमीटर थी। ताजा आंकडों के अनुसार भूंकप में चार लोग मारे गये हैं और 54 घायल हुए हैं। भूकंप के बाद फिजी की यात्रा कर रहे चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग ने फौरन ही संबंधित विभागों से बचाव कार्य कर पीड़ितों को जल्दी ही राहत पहुंचाने का निर्देश दिया है।

    शी चिनफिंग ने सेना और सशस्त्र पुलिस को भी स्थायी सरकार के साथ सक्रिय सहयोग कर बचाव कार्य करने का आदेश दिया है। उन्होंने संबंधित विभागों से भूंकप पीड़िततों के बुनियादी ज़रूरतों को सुनिश्चित करने का आदेश भी दिया है।

    शी चिनफिंग के निर्देशों के अनुसार सछ्वान प्रांत ने भूकंप के बाद उपजे हालात को देखते हुए दूसरे दर्जे वाली आपात प्रतिक्रिया लागू की और प्रांतीय सरकार का कार्य दल बचाव कार्य के नेतृत्व के लिए भूकंप केंद्र पहुंच चुका है। सेना , सशस्त्र पुलिस और स्थानीय पुलिस भी बचाव में मदद दे रही है। चीनी नागरिक कल्याण मंत्रालय, यातायात मंत्रालय और स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी आपात प्रतिक्रिया तंत्र लागू किया है। तंबू और रजाई जैसे राहत सांमग्री भूकंप पीडितों को दी जा रही है।

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040