शीचिनपिंग ने एपेक के उद्योग व वाणिज्य शिखर सम्मेलन में भाग लिया
2014-11-09 17:45:12 cri
एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग संगठन (एपेक) का उद्योग व वाणिज्य शिखर सम्मेलन 9 नवंबर को पेइचिंग में आयोजित हुआ। चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनपिंग ने उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेकर चिरस्थाई विकास का अनुसरण कर एक साथ एशिया व प्रशांत क्षेत्र का सपना पूरा करो नामक भाषण दिया। शीचिनपिंग ने अपने भाषण में बल देकर कहा कि वर्तमान चीनी अर्थव्यवस्था में न्यू नार्मल यानी नयी सामान्य स्थिति नजर आ रही है, जो चीन के विकास के लिए एक नया मौका लाएगा। चीन निरंतर सुधार को आगे बढाएगा। चीन का विकास एशिया प्रशांत और पूरे विश्व के लिए बड़े पैमाने पर अवसर और लाभ लाएगा।