चीनी विदेश मंत्री वांग ई ने 8 नवम्बर को आमंत्रण पर पेइचिंग राष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र में जापानी विदेश मंत्री फुमिओ किशिदा से भेंटवार्ता की।
वांग ई ने कहा कि कल चीन और जापान ने हालिया चीन-जापान संबंध का निपटारा करने के लिए चार सैद्धांतिक सहमति जारी की है। यह चीन-जापान संबंधों में सुधार की दिशा में बढ़ाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है। जापान को इस आधार पर गंभीरता से विचार कर द्विपक्षीय संबंधों के स्वस्थ विकास पर असर डालने वाले मूल कारणों की खोज करनी चाहिए और इसे ठीक करना चाहिए। वांग ई ने आशा प्रकट की कि जापानी पक्ष यथार्थवादी कदम उठाकर द्विपक्षीय संबंधों में सुधार के लिए निरंतर सक्रिय तत्व एकत्र करता रहेगा।
इस विशेष अवसर पर जापानी विदेश मंत्री फुमिओ किशिदा ने कहा कि जापान चार सैद्धांतिक सहमति को कार्यान्वित कर द्विपक्षीय संबंधों का सुधार करने की प्रवृत्ति बरकरार रखना चाहता है।
(श्याओयांग)