चीनी उपराष्ट्राध्यक्ष ली य्वेनछ्याओ ने 8 नवम्बर को पेइचिंग में बांग्लादेश के राष्ट्रपति अब्दुल हामिद से मुलाकात की।
मुलाकात में ली य्वेनछ्याओ ने कहा कि चीन चीन-बांग्लादेश परम्परागत मैत्री को बड़ा मूल्यवान समझता है। आशा है कि दोनों देश एक साथ भविष्य में विकास करेंगे। उन्होंने कहा कि चीन और बांग्लादेश की बड़ी आर्थिक आपूर्ति है। आशा है कि दोनों पक्ष आर्थिक और व्यापारी पूंजी निवेश, बुनियादी संरचना, उद्योग उद्यान, संस्कृति आदि क्षेत्रों के सहयोग का विस्तार करके बांग्लादेश-चीन-भारत-म्यांमर आर्थिक कॉरिडोर के निर्माण को आगे बढ़ाएंगे।
मुलाकात में हामिद ने कहा कि बांग्लादेश आशा करता है कि चीन बांग्लादेश में पूंजी निवेश का विस्तार करेगा, बांग्लादेश की बुनियादी संरचनाओं के निर्माण को मदद देगा और सांस्कृतिक और मानव स्तरीय आवाजाही को और प्रोत्साहित करेगा।
(श्याओयांग)