चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग ने 8 नवम्बर को पेईचिंग के जन वृहद भवन में पाकिस्तान के प्रधान मंत्री नवाज़ शरीफ़ के साथ वार्ता की।
वार्ता में शी चिनफिंग ने कहा कि चीन और पाकिस्तान तमाम रणनीतिक सहयोग साझेदारी हैं। चीन पाकिस्तान के आर्थिक विकास और स्थिरता की रक्षा करने का समर्थन करता है। चीन पाकिस्तान द्वारा अपनी राष्ट्रीय स्थिति के अनुसार सुरक्षा रणनीति को आगे बढ़ाने का भी समर्थन करता है। आशा है कि पाकिस्तान हर संभव कारगर कदम उठाकर पाकिस्तान में चीनी संस्थाओं और चीनियों की सुरक्षा को सुनिश्चित करेगा। शी चिनफिंग ने आगे बताया कि चीन पाकिस्तान के साथ आर्थिक कॉरिडोर का निर्माण करेगा, एशियाई निवेश बैंक की स्थापना में सहयोग करेगा, रेशम मार्ग के आर्थिक क्षेत्र और 21वीं शताब्दी के समुद्री रेशम मार्ग के निर्माण को आगे बढ़ाएगा। चीन पाकिस्तान के साथ अफगानिस्तान की शांति और सुलह प्रक्रिया को आगे बढ़ाएगा, भारत-पाक संबंधों में सुधार करने का समर्थन करेगा और एक साथ दक्षिण एशिया की शांति, स्थिरता औऱ विकास की समान रूप से रक्षा करेगा।
वार्ता में शरीफ़ ने कहा कि चीन के साथ रणनीतिक सहयोग को प्रगाढ़ करना पाकिस्तान की विदेश नीति में मील का पत्थर है। चीन के केंद्रीय हितों से संबंधित सभी महत्वपूर्ण मुद्दों पर पाकिस्तान पहले की ही तरह चीन का दृढ़ता के साथ समर्थन करेगा। पाकिस्तान चीन के साथ अफगानिस्तान जैसे मुद्दों पर संपर्क और समनव्य को मजबूत करना चाहता है, इसके साथ ही शांगहाई सहयोग संगठन की गतिविधि में सक्रिय भागीदारी कर क्षेत्रीय शांति और स्थिरता की समान रूप से रक्षा करना चाहता है।
(श्याओयांग)