चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग ने 8 नवंबर को पेइचिंग स्थित जन वृहद भवन में म्यांमार के राष्ट्रपति यू थेन सेन से मुलाकात की।
शी चिनफिंग ने संपर्क वार्तालाप में हिस्सा लेने पर यू थेन सेन का स्वागत करते हुए कहा कि चीन और म्यांमार पड़ोसी देश हैं। दोनों अपने देश के विकास और निर्माण के महत्वपूर्ण दौर से गुजर रहे हैं। हमें रणनीतिक और दूरदर्शितापूर्ण दृष्टिकोण से चीन-म्यांमार चतुर्मुखी रणनीतिक साझेदारी को बढ़ाना चाहिए। इसके साथ साथ दोनों देशों की सत्तारूढ़ पार्टियों को अपने अपने देशों में शासन के अनुभवों को एक दूसरे के साथ साझा भी करना चाहिए। रेशम मार्ग आर्थिक कॉरिडोर और 21वीं सदी के समुद्री रेशम मार्ग के निर्माण में हमें समान और आपसी लाभ के आधार पर संपर्क, विशेष आर्थिक क्षेत्र और नागरिक जीवन में सुधार जैसी परियोजनाओं में आपसी सहयोग को बढ़ाना चाहिए। चीन एशियाई बुनियादी सुविधाओं के निवेश बैंक का संस्थापक सदस्य बनने पर म्यांमार का स्वागत करता है।
यू थेन सेन ने कहा कि म्यांमार चीन के साथ सहयोग मजबूत करना चाहता है, ताकि द्विपक्षीय संबंधों को एक नए स्तर पर पहुंचाया जा सके। विश्वास है कि ये संपर्क वार्तालाप अवश्य ही क्षेत्रीय देशों में साझा विकास बढ़ाएगी।
(ललिता)