चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने 8 नवम्बर की सुबह जन वृहद भवन में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ से मुलाकात की।
मुलाकात में ली खछ्यांग ने बताया कि चीन-पाकिस्तान आर्थिक कॉरिडोर ने दोनों देशों के यथार्थ सहयोग के लिए रणनीतिक ढांचा तैयार किया है, जो चीन और पड़ोसी देशों के साथ आवाजाही परियोजना का प्रमुख हिस्सा है। शरीफ़ की चीन-यात्रा के दौरान दोनों देश 20 से ज़्यादा सहयोग समझौतों पर हस्ताक्षर करेंगे। दोनों पक्ष ग्वादर बंदरगाह जैसी महत्वपूर्ण बुनियादी संरचनाओं का निर्माण करेंगे, ऊर्जा और विद्युत परियोजनाओं के सहयोग को मजबूत करेंगे, आर्थिक कॉरिडोर के आसपास के उद्योग उद्यानों के निर्माण को अच्छी तरह पूरा करेंगे। आशा है कि पाकिस्तान हर संभव कारगर कदम उठाकर देश में चीनी संस्थाओं और चीनियों की सुरक्षा की गारंटी दे सकेगा।
मुलाकात में शरीफ़ ने कहा कि पाकिस्तान चीन के साथ आर्थिक कॉरिडोर समेत महत्वपूर्ण सहयोग परियोजनाओं को अच्छी तरह पूरा करेगा और दोनों देशों और क्षेत्रों के समान विकास को आगे बढ़ाएगा। पाकिस्तान और ज़्यादा चीनी कारोबारों के पाकिस्तान में पूंजी निवेश करने का स्वागत करता है और पाकिस्तान में चीनी संस्थाओं और चीनियों की सुरक्षा को सुनिश्चित करेगा।
(श्याओयांग)