अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा की चीन यात्रा करने और एपेक के नेताओं के अनौपचारिक सम्मेलन में भाग लेने से पहले अमेरिका स्थित चीनी राजदूत छ्वेई थ्येनखेई ने अमेरिकी प्रमुख मीडिया में लेख लिखकर चीन-अमेरिका संबंधों की चर्चा की।
6 नवम्बर को छ्वेई थ्येनखी ने अमेरिकी सीएसएस वेबसाइट पर "क्यों चीन औऱ अमेरिका को हाथ मिलकर सहयोग करना है" नाम का एक लेख जारी कर कहा कि एपेक के 22वें नेताओं के अनौपचारिक सम्मेलन की सफलता बहुत हद तक चीन-अमेरिका सहयोग पर निर्भर करती है।
छ्वेई ने कहा कि चीन औऱ अमेरिका की सक्रिय भागीदारी के बिना पहले 20 से ज़्यादा वर्षों में एपेक इतनी उल्लेखनीय उपलब्धियां प्राप्त नहीं कर सकता है। उन्होंने विश्वास प्रकट किया कि वर्तमान सम्मेलन क्षेत्रीय आर्थिक इकाईयों के आपसी समझ को प्रगाढ़ करने और आने वाले वर्षों में एशिया-प्रशांत क्षेत्र में प्रबल आर्थिक सहयोग औऱ एकीकरण को साकार करने के लिए मददगार होगा। चीन-अमेरिका सहयोग एशिया-प्रशांत क्षेत्र की विभिन्न आर्थिक इकाईयों को समान लाभ देगा।
(श्याओयांग)