चीनी विदेश मंत्री वांग ई ने 7 नवम्बर की रात को राष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र में चीन आए एपेक के मंत्री स्तरीय सम्मेलन में भाग लेने वाले अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी से भेंटवार्ता की। दोनों ने चीन-अमेरिका संबंधों और ओबामा की चीन यात्रा के तैयारी के मुद्दों पर रायों का आदान-प्रदान किया।
वांग ई ने कहा कि चीन-अमेरिका का नये ढंग वाले बड़े देशों के संबंधों की रचना करना न केवल दोनों देशों के लिए लाभदायक है, बल्कि विश्व को आश्वासन भी दे सकता है। दोनों पक्षों को इसे कार्यान्वित करना चाहिए। चीन ओबामा की चीन यात्रा को बहुत महत्व देता है। आशा है कि दोनों पक्ष उभय प्रयास करके यात्रा और द्विपक्षीय भेंटवार्ता में सफलता को सुनिश्चित करेंगे और चीन-अमेरिका संबंध एक नई ऊंचाई पर पहुंचाएंगे।
वार्ता में केरी ने कहा कि अमेरिका-चीन संबंध विश्व में सबसे प्रभावी द्विपक्षीय संबंध है। अनेक महत्वपूर्ण अंतर्राष्ट्रीय और बहुपक्षीय क्षेत्रों में अमेरिका और चीन द्वारा एक दूसरे का समर्थन करना दोनों पक्षों के हितों से मेल खाता है। अमेरिका चीन के साथ समान प्रयास कर राष्ट्रपति ओबामा की वर्तमान यात्रा में सक्रिय उपलब्धियां पाने को सुनिश्चित करेगा।
वार्ता में दोनों नेताओं ने समान दिलचस्पी वाले सवालों पर रायों का आदान-प्रदान भी किया।
(श्याओयांग)